आईपीएल फाइनल मैच पर लगा करोड़ों का सट्टा

0
131
Crores of rupees bet on IPL final match
Crores of rupees bet on IPL final match

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी)और एसओजी ने आईपीएल फाइनल मैच पर सट्टे लगाने वालों पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए रामनगरिया थाना इलाके में स्थित अपार्टमेंट के एक फ्लैट पर सटोरिए को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करोड़ों के हिसाब सहित सट्टा उपकरण जब्त किए हैं। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुंदन कंवरिया ने बताया कि सीएसटी और एसओजी ने आईपीएल फाइनल मैच पर सट्टे लगाने वालों पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए रामनगरिया थाना इलाके में की है। जहां आईपीएल क्रिकेट का फाइनल मैच आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच था। जयपुर क्राइम ब्रांच और एसओजी की टीम को इलाके में स्थित अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर के फ्लैट नंबर-101 में क्रिकेट सट्टे की खाईवाली की सूचना मिली।

इस पर पुलिस टीम ने फ्लैट पर दबिश दी। फ्लैट में क्रिकेट मैच की खाईवाली करते मिले सटोरिए मनीष मूलचंदानी (36) निवासी सेक्टर-23 प्रताप नगर हाल रामनगरिया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करोड़ों रुपए का सट्टा हिसाब-किताब, 2 मोबाइल, 1 टेबलेट, 1 एलईडी मय सेटअप बॉक्स, 1 मोबाइल चार्जर बरामद किया।

पूछताछ में आरोपी से सामने आया कि वह आईपीएल मैच पर हार-जीत पर सट्टे की खाईवाली का काम करता है। पहले भी कई क्रिकेट मैच पर सट्टा लगावा चुका है। सट्टा खिलाने के लिए भावेश बचयानी से आईडी ले रखी है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार सटोरिए मनीष मूलचंदानी से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here