जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान में गुरूवार को एसीबी मुख्यालय परिसर में पुलिस महानिदेशक एसीबी डॉ रवि प्रकाश मेहरडा की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्यूरो के महानिदेशक सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक एसीबी ने सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि वृक्षारोपण केवल एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं,बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण की दिशा में हमारा उत्तरदायित्व है।