July 27, 2024, 11:19 am
spot_imgspot_img

29वें रोजे का इफ्तार दरगाह मीर कुर्बान अली में करने के लिए उमड़ा जनसैलाब उमड़ा

जयपुर। संसार चंद रोड स्थित दरगाह मीर कुर्बान अली में हर साल रमजान के महीने में तीन मर्तबा रोजा इफ्तार प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है और जयपुर शहर के मौजिज्ज़ लोग तीनों दिन इफ्तार शिरकत करते हैं ।इस बार भी रोजा इफ्तार में जनसैलाब उमड़ा। दरगाह सज्जादानशीन डॉक्टर सैयद हबीबुर्रहमान नियाजी ने कहा बरसों से दरगाह की रिवायत चली आ रही है की 16 रमजान, 25 रमजान और 29 रमजान को शहर भर से लोग रोजा इफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं ।

उन्होंने इफ्तार के वक्त दुआ की देश में भाईचारा अमन o अमान कायम रहे और फिरकापरस्त ताकतों से देश को निजात मिले। इससे बड़ी खुशी की क्या बात हो सकती है के ईद के एक दिन पहले चेटीचंड ईद वाले दिन गणगौर का त्यौहार मनाया जा रहा है ।

यह एक अल्लाह की तरफ से संदेश है कि तुम सब एक ही रब के बंदे हो इसलिए आपस में भाईचारे और प्रेम के साथ रहो।उन्होंने लोगों से अपील की आने वाले 19 तारीख को 100% लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करें और देश में बेहतरीन हुकुमारा को चुने जो सभी कौम बिरादरी को साथ लेकर चले ।उन्होंने कहा 11 अप्रैल को ईद का त्यौहार मनाया जाएगा दरगाह मीर कुर्बान अली में 9:30 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी ।

नायाब से सज्जादानशीन सैयद फैजुर रहमान नियाजी ने कहा रमजान के तीन रोज दरगाह में हर साल इफ्तार के प्रोग्राम के होते हैं इन तीनों दिनों में शहर भर के मौजिज्ज लोगों के अलावा आमजन बड़ी तादाद में इफ्तार प्रोग्राम में पहुंचता है उन्होंने कहा दुआ करते हैं कि देश में अमन सुकून भाईचारा एकता बनी रहे और अल्लाह ताला इस रमजान की बरकत से सभी की परेशानियां मुश्किलें आसान करें और आइंदा साल भी रमजान का महीना सभी को नसीब हो।इस मौके पर आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने भी शिरकत की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles