दीपावली पर घर जाने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर भीड़ देखने को मिली

0
401
Crowds of passengers going home on Diwali were seen at railway stations and bus stands
Crowds of passengers going home on Diwali were seen at railway stations and bus stands

जयपुर। दीपावली का त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जो हर कोई अपनों के साथ मनाना चाहता है। इसी कारण से दीपावली पर घर जाने वाले लोगों को ट्रेनों और बसों में जबरदस्त भीड देखने को मिल रही है। दिवाली पर घर पहुंचने के लिए लोगों में जितना उत्साह दिख रहा है उतनी ही परेशानियां रोडवेज और रेवले प्रशासन के लिए बढ़ गई हैं। भारी भीड़ के चलते सकुशल सेवाओं के संचालन भी चुनौती बन गया है।

जिसके चलते बुधवार-गुरूवार की मध्यरात्रि को यात्रियों की जयपुर सिंधी कैप, नारायण सिंह सर्किल समेत कई बस स्टैंड पर भीड़ देखने को मिली। भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों के साथ मोबाइल टिकट की भी व्यवस्था की है। सबसे ज्यादा यात्री भार आगरा, भरतपुर, धौलपुर, आगरा, मथुरा अलीगढ़, बरेली, फर्रुखाबाद, कासगंज रूट पर रही । इन रूट्स पर रोडवेज की 100 से ज्यादा अतिरिक्त बस चलाई जा रही है।

सिंधी कैप बस स्टैंड के मुख्य प्रबंधक राकेश राय ने बताया कि त्योहार को देखते हुए जयपुर के आस-पास के डिपो से अतिरिक्त बसों की डिमांड कर उपलब्ध करवाई गई। इसके साथ ही सभी डिपो से गाड़ियों के साथ स्टाफ भी लगाए है। बस स्टैंड पर जैसे ही यात्रियों की भीड़ होती है। उसे देखते हुए अतिरिक्त बसों को उस रूट पर यात्रियों के साथ रवाना किया रहा है। इसके अलावा रोडवेज प्रशासन ओर से अतिरिक्त स्टाफ लगाकर बसों में मोबाइल टिकट की भी सुविधा दी गई।

ये स्टाफ अतिरिक्त बसों में जाकर यात्रियों को सीट पर ही टिकट दे रहे है। जिससे टिकट काउंटर पर भीड़ न लगे। यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए उनके कई अधिकारी भी लगा रखे है। स्टाफ की छुट्टियों को कम कर दिया है। ताकि बसों के संचालन में कोई परेशानी न आए। रोडवेज प्रशासन ओर से सौ अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है, जो पिछले दो दिनों से लगातार चल रही हैं। आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं।

वहीं रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों की जमकर भीड़ रही। लोगों की ट्रेनों में वेटिंग कन्फर्म नहीं होने पर जनरल कोच पहले से भरे हुए हैं। हालात यह है कि ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते उत्तर पश्चिम रेलवे ने दीवाली को देखते हुए और रिजर्वेशन की भारी डिमांड को चलते स्पेशल रेल सेवाओं की संख्या को बढ़ाया गया। उसके बावजूद भी यात्री भार कम नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here