सीएसटी ने जयपुर शहर में शराब सप्लाई करने वाले तस्कर को पकडा

जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने मुरलीपुरा और सांगानेर थाना इलाके में अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है

0
196
sharab
sharab

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने मुरलीपुरा और सांगानेर थाना इलाके में अवैध शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है और वहीं एक अन्य आरोपी महिला तस्कर फरार हो गई। जिसकी पुलिस टीम तलाश कर रही है। पुलिस ने मौके से 292 अवैध देशी शराब के पव्वे और बीयर की 16 बोतलें जब्त की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए जयपुर शहर में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीएसटी ने मुरलीपुरा और सांगानेर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए सुनील निवासी मुरलीपुरा को को गिरफ्तार किया है और वहीं एक महिला मंजू निवासी महेन्द्र वास जिला टोंक हाल सांगानेर सदर फरार हो गई। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मौके से 292 अवैध देशी शराब के पव्वे और बीयर की 16 बोतले बरामद की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here