सीएसटी ने पकड़ा वाहन चोरः चोरी के चार दुपहिया वाहन जब्त

0
141
CST caught vehicle thief: Four stolen two-wheelers seized
CST caught vehicle thief: Four stolen two-wheelers seized

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने बजाजनगर थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक वाहन चोर को धर-दबोचा है और उसके पास से चोरी की चार दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवारिया ने बताया कि सीएसटी ने बजाज नगर थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर आकाश राय (23) निवासी कुंडीवाली जिला कूच (बिहार) हाल मालवीय नगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी है।

जो सुनसान इलाकों में खड़ी मोटरसाइकिल की रेकी करके मौका पाकर मोटरसाइकिल को चोरी करता है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना जवाहर सर्किल,बजाज नगर,वैशाली नगर और महेश नगर थाने में चोरी के प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ जारी है जिसमें और भी वारदातें खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here