सीएसटी ने चलाया ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान: चार महिलाओं सहित छह तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

0
275
CST launched special campaign against drug mafia
CST launched special campaign against drug mafia

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान के तहत ब्रहम्पुरी, कानोता, विश्वकर्मा, जवाहर सर्किल, जयसिंहपुरा खोर एवं ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए चार महिलाओं सहित छह तस्करों को धर-दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 27.70 ग्राम, गांजा 253 ग्राम, अवैध शराब के 63 पव्वे, परिवहन में प्रयुक्त 01 दुपहिया वाहन एवं बिक्री की राशि 1 लाख 44 हजार 330 रुपये बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने ब्रहम्पुरी, कानोता, विश्वकर्मा, जवाहर सर्किल, जयसिंहपुरा खोर एवं ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए सौरभ अग्रवाल उर्फ सोनू (33) निवासी ब्रह्मपुरी जयपुर, सुगना देवी (35) निवासी टोडाभीम जिला गंगापुर सिटी हाल जयंती नगर कानोता जयपुर, अशोक सैन (19) निवासी दौलतपुरा जयपुर, कन्या सांसी (50) निवासी जवाहर सर्किल जयपुर , रेखा सांसी (30) निवासी जयसिंह पुरा खोर जयपुर और रेखा (35) निवासी जवाहर नगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 27.70 ग्राम स्मैक,253 ग्राम गांजा, 63 पव्वे शराब,परिवहन में प्रयुक्त एक वाहन सहित बिक्री की राशि 1 लाख 44 हजार 330 रुपये जब्त किए गए है। पुलिस आरोपियों से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here