तीन ड्रग्स माफियाओं से सीएसटी ने पकडा छह किलों मादक पदार्थ गांजा

0
244
CST seized six kilos of narcotic substance ganja from three drug mafias
CST seized six kilos of narcotic substance ganja from three drug mafias

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बस्सी थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को पकडा है और उनके पास से पांच किलो 940 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है और साथ ही परिवहन में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनन्द ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने बस्सी थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले मनोहर प्रजापति (29), हनुमान सहाय सैनी(38) और पूरणमल शर्मा (38) को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपी गांव चावंडिया पुलिस बस्सी जयपुर के रहने वाले है। आरोपित यह गांजा भरतपुर के गांव राहर से दीपक सैनी नाम के व्यक्ति से 13 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदकर लाए थे। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here