शातिर नकबजन अशोक नायक गिरफ्तार

0
71
Cunning burglar Ashok Nayak arrested
Cunning burglar Ashok Nayak arrested

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन अशोक नायक उर्फ बाबू उर्फ गिण्डिया को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि उसके खिलाफ करधनी थाना क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन अशोक नायक उर्फ बाबू उर्फ गिण्डिया निवासी विजयनगर जिला गंगानगर हाल गोकुलपुरा करधनी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि जो दिखावे के लिए कारपेंटर का काम करता है। दिन के समय आरोपित मोटर साइकिल से ताला लगे मकानो को चिह्नित करता था। रात के समय अधिकतर अकेला ही अपने कमरे से पैदल रवाना होकर चेहरे पर मास्क लगाकर, पीछे बैग में ताला तोड़ने के उपकरण डालकर चिह्नित मकान पर पहुंचकर नकब,सरिया की सहायता से मकान का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है।

फिर सीसीटीवी कैमरों से अपना बचाव करते हुए रास्ते बदल बदल कर एवं अधिकतर खाली पड़े प्लाटों से होते हुए अपने कमरे पर पहुंचता था। आरोपित ने 2 सालों से जयपुर में सूने मकानों में चोरी की 2 दर्जन वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। उसके द्वारा की गई वारदातों में सोने चांदी के आभूषण, नगद, मोबाइल, एलईडी टीवी और अन्य कीमती सामान की चोरी शामिल है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here