जयपुर। संजय सर्किल थाना फर्जी तरीके से एक ही प्लॉट को दो जनों को बेच कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई करन सिंह ने बताया कि विद्याधर निवासी अनिल सिंघल 63 का आरोप है कि चांदपोल में मोजिका रियल एस्टेट एण्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस है। डेवलपर्स कंपनी की ओर से सांगानेर के ग्राम सालिगरामपुरा में हनुमान वाटिका नाम से स्कीम काटी गई थी।
कंपनी को बिजनेस के चलते रुपयों की जरूरत थी। कंपनी के डायरेक्टर नागरमल अग्रवाल ने अनिल सिंघल से स्कीम में एक प्लाट का सौदा 2 करोड़ रुपए में देना तय किया। जिसमें मई-2024 में बैंक से एनओजी जारी करवाकर देने बाद प्लॉट की रजिस्ट्री करवाना तय हुआ। डायरेक्टर नागरमल ने एडवांस के तौर पर 50 लाख रुपए ले लिए। बैंक एनओजी के कहने पर टालमटोल कर प्लाट का कब्जा सौंप दिया।
प्लाट पर चारदीवारी का निर्माण करवाना शुरू करने पर मनोज पारवानी नाम के व्यक्ति ने प्लाट उसका होना बताया। दस्तावेज जांचने पर कागजात सहीं निकले। आरोप है कि दूसरे पक्ष को भी डवलपर्स ने प्लॉट बेच दिया और प्लॉट के नाम से 50 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर डवलपर्स कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।