पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी मैनेजर से साइबर ठगी

0
190

जयपुर। ज्योति नगर थाना इलाके में नेहरू पैलेस स्थित पीएनबी बैंक के डिप्टी मैनेजर के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पीएनबी के डिप्टी मैनेजर मीठा लाल की शिकायत पर साइबर अपराध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ने पैसा एचडीएफसी के एक बैंक खाते में लिया है। उस खाते के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

डिप्टी मैनेजर ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर एपीके फाइल का लिंक मैसेज मिला। इस लिंक को ओपन किया तो 31 मार्च को सुबह सवा 9 बजे उनके खाते से 2 लाख 37 हजार रुपए डेबिट हो गए। इसका मैसेज मोबाइल पर मिलने पर मैनेजर ने तुरंत 1930 पर फोन किया और खाता सीज कराया। पीड़ित ने साइबर सेल के नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही पीएनबी में भी फ्रॉड की शिकायत दे दी है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने खाते से संबंधिक कोई भी जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की, फिर भी उसके खाते से रुपए निकल गए। मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here