July 2, 2025, 12:52 am
spot_imgspot_img

डॉक्टर्स डे पर साइबर सुरक्षा का सुरक्षा कवच: साइबर खतरों के विरुद्ध साझा रणनीति

जयपुर। डॉक्टर्स डे के खास मौके पर मंगलवार को केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई) जयपुर में चिकित्सकों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। “साइबर सुरक्षा” विषय पर केंद्रित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना और उनसे बचाव के प्रभावी तरीकों पर चर्चा करना था।

सीडीटीआई के निदेशक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस का लक्ष्य चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को डिजिटल खतरों से आगाह करना और उनसे सुरक्षित रहने के उपायों पर गहन विचार-विमर्श करना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव अम्बरीश कुमार आईएएस मौजूद रहे। उन्होंने वर्तमान में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को प्रभावित कर रहे साइबर परिवर्तनों पर प्रकाश डाला और इनसे उत्पन्न होने वाले जोखिमों से बचने के तरीके साझा किए।

विशिष्ट अतिथियों में निजी अस्पताल एवं डॉक्टर्स एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष विजय कपूर और अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौधरी भी शामिल हुए। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के एडवोकेट डॉ. निशीथ दीक्षित और साइबर वीर टेक्नोलॉजी जयपुर के सीईओ मुकेश चौधरी ने चिकित्सा क्षेत्र के पेशेवरों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने की विस्तृत जानकारी प्रदान की, जिससे वे अपनी महत्वपूर्ण सेवाओं को डिजिटल दुनिया में भी सुरक्षित रूप से जारी रख सकें। यह कॉन्फ्रेंस चिकित्सा समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जो उन्हें साइबर युग में सशक्त बनाने और मरीजों की जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles