पार्ट टाइम टास्क का मैसेज कर साइबर ठगों ने ठगे 7.30 लाख रुपये

0
255

जयपुर। सदर थाना इलाके में एक व्यक्ति को पार्ट टाइम टास्क का मैसेज कर साइबर ठगों द्वारा 7.30 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी मे सामने आया है कि साइबर ठगों ने पार्ट टाइम टास्क का मैसेज कर टेलीग्राम ऐप पर उसे ग्रुप जॉइन करवाया। टास्क पर टास्क देकर रुपए ट्रांसफर करवाकर रुपए ऐंठ लिए। ठगी का पता चलने पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि हसनपुरा सदर निवासी सहिद सुलेह ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके वॉट्सऐप नंबर पर पार्ट टाइम टास्क करने का मैसेज आया। मैसेज के जरिए टेलीग्राम ऐप के जरिए ग्रुप जॉइन करने की कहा गया। टेलीग्राम पर ग्रुप जॉइन करने के बाद टास्क भेजे गए। टास्क के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करवाने के लिए कहा गया।

अलग-अलग आईडी से अपनी बातों में बहका कर करीब 7.30 लाख रुपए अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। टास्क के नाम पर लिए रुपयों को लौटने की कहने पर वापस नहीं दिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here