हेल्थ फिटनेस और प्रकृति संरक्षण का संदेश देने के लिए साइकिल रैली रविवार को

0
241
Message of environmental protection given by cycling
Message of environmental protection given by cycling

जयपुर। हेल्थ फिटनेस और प्रकृति संरक्षण का संदेश देने के लिए मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली सुबह 6.15 बजे महावीर पब्लिक स्कूल जयपुर से शुरू होगी। जो स्टैच्यू सर्किल, पांच बती, अजमेरी गेट, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, सांगानेरी गेट, अजमेरी गेट और अशोक मार्ग होते हुए स्कूल में आकर खत्म होगी।

साइक्लोथोन जयपुर संयोजक ऋषभ बैराठी ने बताया कि इस रैली को मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्ट हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। युवा मंच की ओर से सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट और मेडल दिए जाएंगे। इस रैली में 400 से ज्यादा प्रतिभागी सहित मारवाड़ी युवा मंच जयपुर कैपिटल व मूमल के सदस्यों के साथ-साथ आमजन भी शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here