मास्टर ट्रेनर बनने हरिद्वार रवाना हुई बेटियां, स्कूल-कॉलेज में जाकर देंगी प्रशिक्षण

0
28

जयपुर। युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार में आयोजित हो रहे कन्या कौशल प्रशिक्षण शिविर के लिए जयपुर से दो बसों में 50 कन्याएं और 30 संरक्षक महिलाएं सोमवार सुबह किरण पथ मानसरोवर स्थित श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केन्द्र से जयकारों के साथ रवाना हुईं।

गायत्री परिवार जयपुर उप जोन समन्वयक सुशील कुमार शर्मा,श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केन्द्र के सह व्यवस्थापक केदार शर्मा, गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के सह व्यवस्थापक मणिशंकर पाटीदार ने पूजा-अर्चना कर बसों को रवाना किया। प्रारंभ में पूर जोर स्वर में शंखनाद किया गया।

गायत्री परिवार राजस्थान के मुख्य ट्रस्टी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार में नारी जागरण आंदोलन के तहत राजस्थान प्रान्त का कन्या कौशल प्रशिक्षण शिविर 28 से 30 अक्टूबर तक होगा। राजस्थान प्रांत से 300 कन्याएं भाग लेंगी। इन कन्याओं को कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद ये अगले वर्ष होने वाले कन्या कौशल शिविर के लिए 5100 कन्याओं को आत्मरक्षा, व्यक्तित्व परिष्कार, भारतीय संस्कार परंपरा, मोबाइल एडिक्शन से बचने के लिए प्रशिक्षण देंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here