खाली प्लॉट में मिला नवजात बच्चे का शव

0
200

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में स्थित एक खाली पड़े प्लॉट में नवजात बच्चें का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।जिसके बाद घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात माता -पिता की तलाश करने में जुटी है।

एएसआई प्रेम चंद के बताए अनुसार मदरामपुरा सांगानेर निवासी भारत ने मामला दर्ज कराया है कि शनिवार सुबह धानकों का मोहल्ला मदरामपुरा में स्थित खाली प्लॉट में नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला। जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ खाली पड़े प्लॉट में जमा हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से महत्तपूर्ण साक्ष्य जुटाकर शव को महात्मा गांधी अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया। बताया जा रहा है कि नवजात का जन्म एक दिन पहले ही हुआ है। पुलिस आसपास के हॉस्पिटल के रिकॉर्ड खंगालने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here