जयपुर। मुहाना थाना इलाके में स्थित श्मशान की दीवार के पास झाड़ियों में नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को दफना दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।
एएसआई कल्याण प्रसाद ने बताया कि कीरो की ढाणी मुहाना स्थित श्मशान घाट के पास कपड़े में लिपटा नवजात बच्चे का शव पड़ा मिला था। नवजात बच्चे की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने दीवार के पास झाड़ियों में पड़े शव को बाहर निकाला और महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया, जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया।
पुलिस का कहना है कि नवजात बच्चा एक-दो दिन का लग रहा है। जन्म के कुछ समय बाद ही उसकी मौत होना प्रतीत होता है। पुलिस ने अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।




















