मकान की तीसरी मंजिल पर सो रहे 43 दिन के बच्चे पर जानलेवा हमला

0
195

जयपुर। रामगंज थाना इलाके में 43 दिन के बच्चे पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार तेलियों का मोहल्ला घाटगेट निवासी जावेद खान ने मामला दर्ज करवाया कि उसके भाई अमजद के 43 दिन के बच्चे पर किसी ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। बच्चे के गले पर घाव के निशान मिले है। 43 दिन के अजेफ के गर्दन पर दो हल्के और एक गहरा घाव मिला है। पुलिस बच्चे के मेडिकल चैकअप करवा कर मेडिकल राय लेगी।

जांच अधिकारी एसआई संदीप ने बताया कि मकान की तीसरी मंजिल पर 43 दिन का अजेफ सो रहा था। उसके गले पर तीन चोट के निशान मिले है। घटना के समय पर परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। घटना 2 मार्च की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है। इस दौरान उसकी मां कपड़े धो रही थी। नीचे वाली मंजिल पर एक महिला फोन पर बात कर रही थी और महिला मंजिल और गेट के पास उसके परिवार के सदस्य की दुकान है। ऐसे में किसी के घर में घुसकर बच्चे पर हमले की संभावना नहीं है। वहीं इस मामले में बच्चे की मां पर भी शक नहीं किया जा सकता है। घर में बिल्लियां घूमती रहती है। ऐसे में संभावना है कि किसी बिल्ली ने बच्चे पर झपट्टा मारा हो। बच्चे की मेडिकल जांच करवा कर डॉक्टरों की टीम से इस मामले की राय मांगी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here