पहाड़ी पर मिला महिला का सड़ा-गला शव,पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

0
207
death
death

जयपुर। आमेर थाना इलाके में पहाड़ी पर एक महिला का सड़ा-गला शव मिला है। यह शव करीब 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। पहाड़ी पर घूमने गए युवकों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पडताल में जुटी है।

थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि हाडीपुरा नाड्या कॉलोनी के कुछ युवक पहाड़ी पर घूमने गए थे। उन्होंने झाड़ियों में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंच कर सबूत जुटाए। फिलहाल शव को सवाई मानसिंह अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है और शव की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

आसपास के थाना इलाकों से गुमशुदा महिलाओं की डिटेल ली जा रही है, जिसके बाद आगे कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस के अनुसार महिला को पहाड़ी पर लाकर उसकी हत्या की गई है। हत्या के बाद बदमाश शव को छोड़कर भाग निकले। जहां पर लाश मिली है, वह मुख्य रास्ते से दूर एक पगडंडी है, जो काफी खराब है।

ऐसे में किसी और जगह पर हत्या कर शव को यहां पर लाना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में बदमाश पहले महिला को पहाड़ी पर लेकर गए और यहां पर उसकी हत्या की। हत्या कैसे हुई है, इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है, क्योंकि शव काफी गल चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here