डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने किया पोस्टर का विमोचन, प्रेस क्लब में समर कैंप 1 जून से

0
196
Deputy CM Diya Kumari released the poster
Deputy CM Diya Kumari released the poster

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित होने वाले ग्रीष्मकालीन बाल अभिरूचि शिविर (समर कैम्प) का पोस्टर विमोचन किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा के नेतृत्व में प्रबंध कार्यकारिणी ने शुक्रवार को शासन सचिवालय में डिप्टी सीएम दिया कुमारी से मुलाकात कर समर कैंप में आने का न्योता दिया और प्रेस क्लब भवन के जीणोद्धार के लिए ज्ञापन सौपा।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने समर कैम्प के पोस्टर का विमोचन कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा। साथ ही पत्रकारों की समस्याओं पर बातचीत कर समाधान का आश्वासन दिया और क्लब भवन का जीणोद्धार करवाने की बात कही।

प्रेस क्लब महासचिव मुकेश चौधरी ने बताया कि प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य अनिता शर्मा के संयोजन में क्लब सदस्यों के बच्चों के लिए रविवार 1 जून से 10 जून तक समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

शिविर संयोजक अनिता शर्मा ने बताया कि समर कैम्प में बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए अनेक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रातः 7 बजे से आयोजित होने वाले शिविर में बच्चों को योग, मार्शल आर्ट, कथक, राजस्थानी नृत्य, वेस्टर्न डांस, नाटक, कला एवं पेंटिंग का सिखाई जाएगी।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रबंध कार्यकारणी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी । प्रबंध कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष विकास शर्मा,उपाध्यक्ष डॉ.मोनिका शर्मा, ओमवीर भार्गव, दीपक सैनी, ज्ञानेंद्र मिश्रा, निखलेश शर्मा, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर एवं विकास आर्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here