June 24, 2025, 7:20 am
spot_imgspot_img

खोले के हनुमान जी महाराज को भजनों से रिझाया

जयपुर। श्री खोले के हनुमानजी मंदिर परिसर स्थित विभिन्न देवालयों के ग्यारह दिवसीय पाटोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार श्री राधा बृज चन्द्र बिहारी सत्संग मण्डल की ओर से भजन-गायन हुआ। हनुमान जी महाराज के समक्ष सत्संग मंडल के सदस्यों ने भजनों से प्रभु का गुणगान किया। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति प्रन्यास के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा, प्रबंध समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने मंडल के सदस्यों का अभिनंदन किया।

शनिवार सुबह साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ संत अमरनाथ महाराज के सान्निध्य में होगा। संत अमरनाथ महाराज पूरे देश में सौ करोड़ लोगों को एक साथ एक ही समय हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करवाने का अभियान पिछले 11 साल से चला रहे हैं। इसके लिए एक सप्ताह से चारदीवारी क्षेत्र में एक प्रचार रथ के माध्यम से गली-गली में प्रचार भी किया जा रहा है।

शनिवार को ही वेदमाता गायत्री का 19वां पाटोत्सव मनाया जाएगा।इसके तहत सुबह 6 बजे महाअभिषेक, 8 बजे गायत्री मंत्र जाप, 10 बजे षोडशोपचार पूजन, अभिषेक-श्रृंगार, 11 बजे राजभोग के बाद विशेष उत्सव आरती होगी। मध्याह्न 12 बजे गुरु कृपा सत्संग मण्डल द्वारा सामूहिक सुंदरकाण्ड, शाम 7 बजे श्री माथुर चतुर्वेदी युवा महासभा और श्रीराम बजरंग मानस मण्डल, पांच्यावाला की ओर से सामूहिक सुंदरकाण्ड पाठ किए जाएंगे। योगेन्द्र, महेन्द्र, वैद्य अंशुमान, गिरधारी, गोविंद चतुर्वेदी के संयोजन में भजन संध्या होगी। इससे पूर्व शाम 4 से 6:30 बजे तक शिव सत्संग मण्डल रामनिवास बाग के राधामोहन खण्डेलवाल, श्रीमोहन कूलवाल के संयोजन में हरिनाम संकीर्तन होगा।

रामरिछपालदास महाराज के सान्निध्य में हरिनाम संकीर्तन कल

पाटोत्सव के चौथे दिन रविवार एक जून को श्री खोजीद्वाराचार्य श्री त्रिवेणी धाम के पीठाधीश्वर रामरिछपाल दास महाराज के सानिध्य में सुबह 9 बजे श्री हरिनाम संकीर्तन, बधाई गायन और सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम रामअवतार और रामचन्द्र अग्रवाल के संयोजन में होगा। इसी दिन शाम 7 बजे शनतानंद आश्रम गोनेर द्वारा भजन-बधाई गायन केदार गुप्ता के संयोजन में होगा। सोमवार 2 जून को महिला मण्डल, बदनपुरा की माया मिश्रा और रूकमणि देवी के संयोजन में तथा शाम 7 बजे निम्बार्क सत्संग मण्डल के जुगल किशोर सैनी भजन और बधाई गायन करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles