जयपुर । उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,(स्वास्थ्य) जयपुर द्वितीय डॉ. डॉ. सुरेन्द्र कुमार गोयल ने उप जिला अस्पताल दूदू समेत जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने हीटवेव संबंधित तैयारियों का जायजा लेकर चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संस्थान में आने वाले रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में मौसमी बीमारियों संबंधी पुख्ता व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए। उन्होंने हीट वेव से सम्बंधित समस्त आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया जाकर कूलर, पंखे, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, संस्थान में रोगी के उपचार हेतु आपातकालीन किट, ओआरएस एवं साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने वार्डों के निरीक्षण के दौरान वहां भर्ती मरीजों से बात कर मिल रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में बात की। उन्होंने डीडीसी स्टोर का निरीक्षण किया और दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता संबंधी निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने चिकित्सा संस्थानों में एनसीडी और एनटीसीपी कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने सब सेंटर मोखमपुरा, सीएचसी बिचून, सीएचसी बोराज, बीपीएचयू लैब (बोराज), सीएचसी मौजमाबाद, ब्लॉक मौजमाबाद और ब्लॉक दूदू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डीपीओ (एनटीसीपी) डॉ. योगेश पूनिया मौजूद रहे।