बच्चों में ग्रोथ और स्किल्स के लिए हुआ डेवलपमेंट सेमिनार का आयोजन

0
259
Development seminar organized for growth and skills of children
Development seminar organized for growth and skills of children

जयपुर। राजधानी जयपुर में गांधी पथ वेस्ट वैशाली नगर स्थित मीनू का गुरुकुल नामक ट्रेनिंग एवं डेवलपमेंट सेंटर में बच्चों एवं महिलाओं के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग वर्ष के बच्चों, महिलाओं और युवक व युवतियों ने भाग लिया और डिफरेंट एक्टिविटीज के जरिए अपने टैलेंट को शोकेस किया। सेंटर ऑनर शिल्पा मिश्रा ने बताया कि यह होलिस्टिक ट्रेनिंग और डेवलपमेंट के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। इस सेंटर पर अलग-अलग समय पर कैंप और सेमिनार के माध्यम से सभी को डांस,जुंबा,एरोबिक्स, योगा, ऐबेकस, चेस, हैंडराइटिंग, पब्लिक स्पीकिंग जैसी बहुत सी चीजें सीखने को मिलती हैं।

इस तरीके की एक्टिविटी के जरिए बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी कौशल क्षमता का विकास होता है। इस सेंटर और यहां आयोजित होने वाली एक्टिविटीज का उद्देश्य बच्चों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना और आज के तेजी से बदलते समय में बच्चों को ट्रांसफॉर्म एक्स्ट्रा एजुकेशन प्रदान करना है। इस दौरान बच्चों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here