एकादशी पर मंदिरों में दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु

0
181
Devotees gathered to visit temples on Ekadashi
Devotees gathered to visit temples on Ekadashi

जयपुर। वैशाख कृष्ण की वरूथिनी एकादशी पर शनिवार को श्रद्धालुओं ने श्री हरि विष्णु की पूजा-अर्चना कर व्रत रखा। छोटीकाशी के मंदिरों में दिनभर धार्मिक आयोजनों की धूम रही। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शनार्थी ठाकुरजी के दर्शन करने पहुंचे। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर लाल रंग की नवीन पोशाक धारण कराई गई। गोचारण लीला के विशेष आभूषण धारण कराए गए। राजभोग आरती में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। शाम को फूल बंगला झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। ठाकुर जी को गर्मी से बचाने के लिए मंदिर के गर्भगृह में रियासतकालीन कमल की आकृति का फव्वारा चलाया गया।

एकादशी पर फूल बंगले में विराजे राधा सरस बिहारी:

सुभाष चौक स्थित श्री सरस निकुंज में शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुर श्री राधा सरस बिहारी सरकार का पंचामृत अभिषेक कर ऋतु पुष्पों से मनोरम श्रृंगार किया गया। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि वैष्णव भक्तों ने एकादशी के भावों के पदों का गायन किया। किया फूल श्रृंगार जुगल ने किया फूल शृंगार…, फूल को महल महामन भावन…, जुगलवर बैठे फूल तिबारी…जैसे पदों से सरस निकुंज गुंजायमान हो उठा। शाम को ठाकुरजी को फूल बंगला झांकी सजाकर, फलाहारी, सागारी सामग्री से तैयार व्यंजनों और आमरस का भोग लगाया गया।

पुरानी बस्ती के गोपीनाथ जी मंदिर में महंत सिद्धार्थ गोस्वामी, चौड़ा रास्ता के राधा दामोदर जी मंदिर के महंत मलय गोस्वामी, रामगंज बाजार स्थित लाड़लीजी मंदिर के महंत संजय गोस्वामी के सान्निध्य में एकादशी पर ठाकुरजी का विशेष कर फलों का भोग लगाया गया।

श्याम मंदिरों में जली भक्ति की ज्योति:

एकादशी पर छोटीकाशी के श्याम मंदिरों में अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर शाम को भजन संध्याओं का आयोजन किया गया। रामगंज बाजार के कांवटियों का खुर्रा स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर मेंमहंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में अखंड ज्योत प्रज्जविलत कर भजनों से हाजिरी लगाई। विजयबाड़ी पथ नंबर सात के श्री श्याम मंदिर में गुलाब के फूलों से बाबा का श्रृंगार किया गया। शाम को भजन संध्या में श्याम प्रभु का गुणगान किया गया। वीकेआई रोड नंबर पांच के श्याम मंदिर में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। शास्त्रीनगर, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा, जगतपुरा के श्याम मंदिरों में भी भजन संध्याएं हुईं।

भजन संध्या में किया श्याम प्रभु का गुणगान

मानसरोवर में अग्रवाल फार्म सेक्टर 113 के श्याम पार्क में म्हारे घरां पधारो श्याम संस्था की ओर से शनिवार को एकादशी पर बाबा श्याम फूल बंगला झांकी सजाकर भजन संध्या का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि भगवान को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया । अखंड ज्योत प्रजवलित कर श्याम भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। अनेक गायक कलाकारों ने खाटू नरेश का गुणगान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here