श्रद्धालुओं ने खेली प्रथम पूज्य संग गुलाल गोटा होली

0
240
Devotees played Gulal Gota Holi with the first worshiper.
Devotees played Gulal Gota Holi with the first worshiper.

जयपुर। छोटीकाशी के विभिन्न गणेश मंदिरों में में पुष्य नक्षत्र में फागोत्सव की धूम रही। सभी गणेश मंदिरों में दूध और पंचामृत से पुष्य अभिषेक किया गया। भक्तों ने प्रथम पूज्य संग फूलों और गुलाल गोटों से होली खेली। मोती डूंगरी गणेश मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में भक्तों ने भगवान गणेशजी के संग गुलाल गोटे से जमकर होली खेली। इस मौके पर गणेशजी को केसरिया कपड़े की नई पोशाक और केसरिया रंग का साफा धारण करवाया गया जो कि आकर्षण का केन्द्र रहा।

फाल्गुनी भजनों के संग भक्तों ने गुलाल, अभ्रक, फूल और गुलाल गोटो से एक दूसरे के साथ होली। महंत कैलाश शर्मा ने भक्तों पर गुलाल की वर्षा की। गणपति को ठंडाई का भोग लगाकर भक्तों में वितरण किया गया। इसके बाद मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। शेखावाटी के लोक कलाकार रघुवंद मिश्र और उनके साथी कलाकारों ने ढप और चंग की थाप पर अपनी प्रस्तुति से भगवान गजानंद को रिझाया। श्रद्धालु भी भजनों पर जमकर थिरके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here