जयपुर। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में श्रद्धालु रविवार को ठाकुरजी के दर्शन करने के साथ-साथ हवन भी करेंगे। श्राद्व पक्ष की अष्टमी तिथि रविवार को सुबह आठ से दस बजे तक पितृ पुष्टि गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
शनिवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में आयोजित महायज्ञ को गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वानों की टोली संपन्न कराएगी। हवन की समस्त सामग्री निशुल्क प्रदान की जाएगी। जिनके परिजनों का अष्टमी तिथि को श्राद्ध है वे घर से एक मुट्ठी काले तिल, जौ, साबुत चावल, नारियल गोला, कपूर ला सकते है। इस सामग्री से उनके पितृ गणों को विशिष्ट वैदिक मंत्रों से विशेष आहुतियां अर्पित करवाई जाएंगी।