ढूंढाड़ी भजनों से बरसा भक्ति रस

0
287
Devotional juice showered with searching hymns
Devotional juice showered with searching hymns

जयपुर। श्री प्रेमभाया मंडल समिति द्वारा फागुन माह में शहर के विभिन्न देवालयों में चल रहे फागोत्सव के क्रम में आज नृसिंह जी का मन्दिर, नीदंड राव जी का रास्ता चांदपोल बाजार में नृसिंह भगवान व श्री प्रेमभाया सरकार के अलौकिक श्रृंगार किया गया। फागोत्सव में दीपक शर्मा ने फागण रो महिनों आयो, जग में भक्ति रस छायों। शुभम अग्रवाल ने मोहन ज्ञान गुलाल उड़ाई, लाली तीन लोक में छाई ।

गणपत सोनी ने नन्द बाबा रा लाडला, होरी का रसिया सांवरा, थांरो गोपी रूप बणास्यां आवरे आव‌रे…. के साथ भक्तों ने दरबार में फूलों की होली खेली। सभी भक्तो का स्वागत संयोजक सत्यनारायण अग्रवाल धी वाला परिवार ने किया। समिति अध्यक्ष विजय किशोर शर्मा ने बताया कि 13 मार्च 2024 बुधवार को‌ बंगाली बाला गणेश जी का मंदिर, रामगढ़ मोड़ पर फागोत्सव मनाया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here