डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने रंग पर्व पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

0
238

जयपुर। राजस्थान पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने रंगों के पर्व होली और धुलंडी पर पुलिस के जवानों, समस्त अधिकारियों व सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

साहू ने अपने संदेश में कहा कि होली का यह त्योहार हम सभी को सद्भावना, सौहार्द, आपसी प्रेम, और भाईचारे का संदेश देता है। आप और हम सभी मिलकर परम्परागत उल्लास के साथ इस त्योहार को मना सके इसके लिए प्रदेश के पुलिसकर्मी सदैव अपना फर्ज कटिबद्धता से निभाते हैं।

पूरे राजस्थान में होली के अवसर पर सभी जिलों और थानों में पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान अपनी ड्यूटी के प्रति जागरूक व सतर्क रहते हुए नागरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सजगता बरतते हैं।

उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर पूरे प्रदेश में सामुदायिक सद्भाव, शांति, आपसी प्रेम और मेल-जोल की परम्परा और सुदृढ़ बनी रहे इसके लिए हम सभी मिलकर होली और धुलंडी के पर्व की खुशियों को आनंद, हर्ष और उल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को होली और धुलंडी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here