जयपुर। बाबू का टीका सूरजपोल स्थित आजाद पब्लिक सी सै स्कूल आयोजित क्विज प्रतियोगिता में रज़िया सुल्तान पहले स्थान पर दूसरे स्थान अल्लामा इकबाल ने हासिल क्या तो मोहम्मदअली जौहर ने तीसरे स्थान हासिल किया। माइनॉरिटी एजुकेशन अवेयरनेस मीट सीजन 2 के तहत प्रतियोगिता में बच्चों से हरदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी की उपाध्यक्ष सारा इस्माइल ने सामान्य ज्ञान के 25 सवाल पूछे गए अल्लामा इकबाल और मोहम्मद अली जौहर टीम में टाई ब्रेक हुआ।
बाद में अल्लामा इकबाल टीम ने बाजी मार कर दूसरा स्थान प्राप्त किया इस मौके पर सारा इस्माइल ने स्टूडेंट को रमजान की अहमियत और उसका मकसद के बारे में बताया और कहा जिस तरीके से 30 दिन रोजे रखे जाते हैं। उसमें सिर्फ भूख प्यास रहना मकसद नहीं बल्कि जिस्म को कमजोर करना और रूह को मजबूती देना होता है।
साथ ही 30 दिन के रोजे के बाद 335 दिनों को उन्हें अंदाज में गुजरा जाना है जैसे रोजो में गुजरे ।उन्होंने कहा आज लड़कियों की शिक्षा की बात तो की जाती है मगर उन्हें सही तरीके से गाइडेंस नहीं मिल पाने की वजह से वह अपने भविष्य में एक शिक्षित बेटी ही रह जाती है। उसे भविष्य में क्या करना है वह रास्ता नहीं जान पाती है। इसलिए जरूरी है की बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ उन्हें गाइडेंस भी दी जाए जिससे वह अपने भविष्य में अपने परिवार का स्कूल का और गुरु जनों का नाम रोशन कर सके, आज पूरे देश में बेटियां ही दुनिया भर में नाम रोशन कर रही है।
उन्होंने कहा बेटियों को समझाने से ज्यादा आज के दौर में बेटों को समझने की जरूरत है कि वह बेटियों की इज्जत करें और उनकी हौसला अफजाई करें। स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर अशफाक नकवी ने कहा आवाम ए इंडिया चैनल की ओर से क्विज प्रतियोगिता की शानदार पहल है इससे बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। साथ ही उनके द्वारा दी जा रही गाइडेंस बच्चों के भविष्य में काम आने वाली साबित होगी विजेता टीम को सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर नवाजा गया।