अयोध्या के संत सम्मेलन में शामिल हुए छोटी-काशी के धर्माचार्य और संत-महंत

0
363
Dharmacharya and saint-mahant of Chhoti-Kashi participated in the saint conference of Ayodhya.
Dharmacharya and saint-mahant of Chhoti-Kashi participated in the saint conference of Ayodhya.

जयपुर। अयोध्या के माधवाश्रम में आयोजित संत समागम में छोटी-काशी के विद्वानों, संतों-महंतों, धर्माचार्यों और धर्म प्रचारकों ने भागीदारी करते हुए धर्म और संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया। आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक संस्था के अध्यक्ष धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय ने बताया कि संत सम्मेलन में अयोध्या के पेजावर मठ के पीठाधीश्वर और श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के विश्व प्रसन्न तीर्थ महाराज सहित अनेक संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ।

जयपुर से पंचमुखी हनुमान मंदिर महंत रामरज दास महाराज, स्वामी ललित मोहन आचार्य, पं. राकेश पुरोहित, पं. बालकिशन सहित अनेक विद्वानों ने संत सम्मेलन में विचार व्यक्त किए। सभी प्रतिभागियों को जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर का प्रसाद भेंट कर छोटीकाशी आने का भावभरा आमंत्रण दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here