July 27, 2024, 2:35 am
spot_imgspot_img

ध्रुवपद धरोहर समारोह: वायलिन पर छेड़ी सुरीली धुनें, ध्रुवपद गायन में आध्यात्मिक एहसास

जयपुर। इंटरनेशनल ध्रुवपद धाम ट्रस्ट, जयपुर की ओर से आयोजित दो दिवसीय 29 वें अखिल भारतीय ध्रुवपद नाद-निनाद-विरासत समारोह ‘ध्रुवपद धरोहर’ का गुरुवार को दूसरा दिन रहा। आरआईसी, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला की सहभागिता और कला, संस्कृति, साहित्य एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से आयोजित समारोह में वायलिन वादन और ध्रुवपद गायन के साथ महफिल सजी।

समापन समारोह का दीप प्रज्ज्वलन पंडित विश्वमोहन भट्ट, डॉ. संतोष नाहर, कार्यक्रम संयोजक डॉ. मधु भट्ट तैलंग, ट्रस्टी पंडित रवि शंकर भट्ट तैलंग एवं समारोह के सह संयोजक डॉ. श्याम सुंदर शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से कला जगत में अभूतपूर्व योगदान के लिए ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पद्मभूषण पं. विश्वमोहन भट्ट एवं दिल्ली के विख्यात बेला वादक डॉ. पं. संतोष कुमार नाहर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं पद्मश्री उ. फैयाज वासिफुद्दीन खां डागर को नादब्रह्म मूर्ति सम्मान से नवाजा गया। पं. विश्वमोहन भट्ट ने कहा कि ध्रुवपद ईश्वर के नजदीक ले जाता है, नयी पीढ़ी को इससे जोड़ने का कार्य प्रशंसनीय है। प्रो. डॉ. मधु भट्ट तैलंग ने कहा कि विगत 28 वर्षों से समारोह के तहत ध्रुवपद को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

वायलिन पर छेड़ी धुन, केसरिया बालम

ध्रुवपद आचार्य पंडित लक्ष्मण भट्ट तैलंग एवं प्रोफेसर डॉक्टर मधु भट्ट तैलंग के संयोजन में हो रहे इस समारोह में भागलपुर मिश्रा घराने के विख्यात बेला वादक डॉ. पं. संतोष कुमार नाहर ने वायलिन की धुनों से ऐसी मिठास घोली जो श्रोताओं के दिल को छू गयी। पंच तंत्री वायलिन पर सुमधुर दक्षिण भारतीय राग चारुकेशी में आलाप के साथ डॉ. नाहर ने प्रस्तुति की शुरुआत की। मध्य लय तीन ताल और द्रुत लय तीन ताल में क्रमानुसार राग की बढ़त, स्वर विस्तार, आलंकारिक ताने, ग़मक की प्रस्तुति ने श्रोताओं को अपना मुरीद बना लिया।

वहीं द्रुत गत में सपाट तान, झाला में तबले के साथ सवाल-जवाब की जुगलबंदी को श्रोताओं ने काफी सराहा। डॉ. नाहर की प्रस्तुति में तंत्र अंग के साथ बेहतरीन गायकी अंग एवं तैयारीपूर्ण वादन सुनने को मिला। वायलिन पर ‘केसरिया बालम’ की धुनों से डॉ. नाहर ने सभी को राजस्थान के रंग में रंग दिया, तबले पर दिल्ली के पं. अभिषेक मिश्रा ने वादन के अनुकूल ही सुरीली व तैयारी पूर्ण संगत की।

कृष्ण और शिव की स्तुति

जयपुर के डागर घराने के सुप्रसिद्ध गायक पद्मश्री उ. फैयाज वासिफुद्दीन खां डागर ने ध्रुवपद गायन से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। उन्होंने राग चंद्रकौंस में आलाप कर सुरों को साधा और चौताल में बंदिश ‘निरंजन निरंकार परब्रह्म परमेश्वर’ गाकर माहौल को कृष्णमय बना दिया। राग मालकोस के साथ उन्होंने प्रस्तुति को आगे बढ़ाया। सूल ताल में शिव स्तुति पेश कर उन्होंने भगवान शिव की वंदना की। पखावज पर पं. राधे श्याम शर्मा ने संगत कर प्रस्तुति को खास बनाया। कार्यक्रम में पद्मश्री शाकिर अली व बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रणय भारद्वाज ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles