जयपुर/नागौर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो तथा खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल गुरुवार को नागौर शहर के दौरे पर है,बेनीवाल ने विगत दिनों जिला अस्पताल में कार्यरत रहे महेंद्र सोनी का निधन हो जाने पर उनके घर जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की वहीं शहर में लोगो की समस्याओं को भी सुना।
नागौर अरबन को -ऑपरेटिव बैंक में किया बेनीवाल का स्वागत
नागौर शहर में स्थित नागौर अरबन को -ऑपरेटिव बैंक में खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल का स्वागत किया गया,इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कच्छावा सहित अन्य सदस्यों बैंक के स्टाफ ने भी बेनीवाल का आत्मीय अभिनंदन किया, विधायक बेनीवाल ने बैंक से जुड़े विभिन्न विषयों पर संवाद भी किया ।
विद्युत की हाई टेंशन लाइन भूमिगत करने की आई मांग
नागौर शहर के दौरे के दौरान बालसमंद कॉलोनी में स्थानीय निवासियों ने आवासीय कॉलोनी के ऊपर से गुजर रही विद्युत की हाई टेंशन लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करवाने या भूमिगत करवाने की विधायक बेनीवाल के समक्ष रखी,बेनीवाल ने मामले को लेकर तत्काल विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया,इस अवसर पर नागौर नगर परिषद के पूर्व सभापति बिरदीचन्द सांखला ,आरएलपी नेता चेनाराम माली सहित कई लोग मौजूद रहे।
आवास पर सुना समस्याओं को
बेनीवाल ने अपने नागौर स्थित आवास पर जन समस्याओं को भी सुना।