79वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा का शुभकामना संदेश

0
153
IPS Rajeev Kumar Sharma took over as Director General of Police
IPS Rajeev Kumar Sharma took over as Director General of Police

जयपुर। भारतवर्ष की स्वाधीनता के अमर उत्सव 79वें स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर राजस्थान पुलिस के सभी अधिकारियों, जवानों और परिवारजनों को हार्दिक बधाई और स्वस्तिकामनाएं।

स्वतंत्रता दिवस हम सबके लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि स्वाभिमान और स्वाधीनता का संदेश देती राजस्थान की वीर-प्रसविनी धरा ने भी स्वतंत्रता संग्राम की ज्वाला को प्रज्वलित किया। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अदम्य वीरता ने हमें आत्मसम्मान की राह दिखाई और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वतंत्रता की ज्वाला को प्रञ्चलित कर आजादी का वरण कराया।

आप सभी जानते ही हैं कि यह आजादी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के परिश्रम, बलिदान और देशहित में किए गए सर्वस्व समर्पण का परिणाम है। आज इस मौके पर हमें हमारे स्वाधीनता सेनानियों के खून का सम्मान अपना पसीना बहाकर करना है। हमारा यही संकल्प स्वाधीनता सेनानियों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज, स्वतंत्रता दिवस पर, हम अपने उन वीर सपूतों को नमन करते हैं जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व अर्पित किया।

राजस्थान पुलिस ने प्रदेश में शांति, आमजन की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की सुदृड़ता बनाने के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे की पुरातन परंपराओं को अक्षुण्ण बनाएं रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। राजस्थान पुलिस टीम की सत्यनिष्ठा, अनुशासन, कठोर परिश्रम और सेवाभाव की परिपाटी पूरे देश-प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

स्वाधीनता दिवस का यह अवसर हमें जनसेवा और सुरक्षा के ध्येय का स्मरण करने और भविष्य में भी उसी निष्ठा, अनुशासन और समर्पण को व्यक्त करने के साथ राजस्थान पुलिस की छवि को बनाएं रखने को भी प्रेरित करता है। आप सभी को स्वाधीनता दिवस पर पुनः हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here