October 11, 2024, 1:04 am
spot_imgspot_img

डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की “ताज़ा खबर” ने भुवन बाम और फैंस के साथ मचाई धूम!

जयपुर। खम्‍मा घणी! भुवन बाम ऊर्फ वस्‍या ने अपनी दिलकश अदाओं से जयपुर की सड़कों पर धूम मचा दी और गुलाबी शहर को डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की ताज़ा खबर का नया हॉटस्पॉट बना दिया! इस भव्य इवेंट ने डिजिटल सेंसेशन भुवन बाम को जयपुर के उनके फैंस के बीच पहुंचाया, जहां उन्हें पूरे जयपुर स्टाइल में आइकॉनिक पत्रिका गेट पर एक खास मुलाकात करने का मौका मिला। फैंस ने पारंपरिक स्वागत के साथ ताज़ा खबर सीजन 2 के लिए भुवन बाम का जोरदार स्वागत किया, जिससे यह शाही जगह और भी खास हो गई।

पत्रिका गेट पर 15,000 से ज्यादा लोगों द्वारा रंगारंग स्वागत के बाद भी धमाल जारी रहा। फैंस ने भुवन बाम के लिए ‘ताज़ा खबर’ के गाने पर एक जोश से भरपूर फ्लैशमॉब भी किया। यह मस्‍ती यहीं खत्म नहीं हुई—भुवन ने मंच संभाला, अपने फैंस से बातचीत की और ताज़ा खबर के आने वाले सीजन के बारे में खुलकर बातें की।

भुवन बाम ने एक मजेदार बातचीत में अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे जयपुर हमेशा से बहुत पसंद है, और आज डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की ‘ताज़ा खबर सीजन 2’ के इवेंट ने इस शहर के प्रति मेरे प्यार को और बढ़ा दिया है। यहाँ मेरे फैंस ने जिस गर्मजोशी और प्यार से स्वागत किया, वह मेरे लिए बहुत खास है। मैं बहुत पहले जयपुर आया था और यहाँ की हर चीज़ से प्यार हो गया था, जैसे कि चोखी धानी की थाली, लोक नृत्य और यहां की शाही संस्कृति।

आज फिर से पत्रिका गेट पर आकर यह सफर और भी खास बन गया है। मैंने कभी सोचा नहीं था कि वापसी पर ये यादें इतनी खास बन जाएंगी, जिन्‍हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। इस शाम को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद, ऐसे पल मुझे याद दिलाते हैं कि मैं अपने काम से इतना प्यार क्यों करता हूं।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles