आय से अधिक संपत्ति मामला: आईएएस के फरार चालक की सम्पत्ति खोज रही एसीबी

0
231

जयपुर। आईएएस राजेन्द्र विजय पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई के बाद उसका चालक फरार हो गया। शक के आधार पर एसीबी ने अब चालक की संपत्ति की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है। इसके अलावा आईएएस के बेटे के बैंक खातों से लेकर अन्य जानकारी भी खंगाली जा रही है।

एसीबी के डीजी रवि प्रकाश ने बताया कि बुधवार को आईएएस राजेन्द्र विजय के यहां सर्च कार्रवाई की भनक लगते ही उनका चालक चतर मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गया। चालक का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा। एसीबी को सर्च के दौरान राजेंद्र के घर से चालक चतर के नाम से भी कई जमीनों के दस्तावेज मिले हैं। एसीबी को इनपुट मिला है कि चतर के नाम से भी काफी प्रॉपर्टी है। अब उसके पकड़े जाने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। एसीबी को आशंका है कि उसके नाम भी बेनामी संपत्तियों का बड़ा खुलासा होगा।


आईएएस के दौसा आवास पर चला एसीबी का सर्च
 

जयपुर एसीबी की टीम शुक्रवार को एक बार फिर आईएएस अधिकारी राजेंद्र विजय के पैतृक निवास शांति निकेतन में पहुंची, जहां सर्च के दौरान एसीबी की टीम को मात्र 15 हजार की नगदी सहित दो चांदी के सिक्के और दो चांदी की अंगूठी मिली।  करीब 4 घंटे से अधिक समय तक चली जांच में चंद रुपये ही मिले।  इस दौरान एसीबी टीम के साथ आईएएस राजेंद्र विजय के पिता रामकरण घर में मौजूद रहे।  उन्हीं के सामने एसीबी की टीम ने घर में सर्च अभियान चलाया।

फिलहाल, एसीबी अधिकारियों ने सर्च के दौरान किसी भी प्रकार के दस्तावेज घर में मिलने से इंकार किया है।  बता दें कि मूल रूप से दौसा जिले के दुब्बी के रहने वाले आईएएस अधिकारी राजेंद्र विजय आय से अधिक संपत्ति के मामले में पिछले 5 महीने से एसीबी की रडार पर चल रहे थे।
 

दौसा एसीबी के डीएसपी नवल किशोर ने बताया कि आईएएस राजेंद्र विजय के दुब्बी में स्थित घर में 4 घंटे से अधिक समय तक जांच के दौरान मात्र 15 हजार रुपए की नकदी, दो चांदी के सिक्के और दो चांदी की अंगूठी मिली है।  इसके अलावा घर में कोई अन्य सामान नहीं मिला है।  हालांकि, उन्होंने मामले में ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया।

2 दिन पहले मारी रेड में गायब मिले परिजन
 

2 दिन पूर्व यानी बुधवार को भी सुबह 7 बजे एसीबी की टीम ने आईएएस राजेंद्र विजय के दुब्बी में स्थित घर पर सर्च के लिए रेड डाली थी, लेकिन आईएएस राजेंद्र विजय के परिजन से घर से गायब मिले. इतना ही नहीं, एसीबी की कार्रवाई के दौरान घर पर नियमित रहने वाला एक गार्ड भी गायब मिला।  जिसके चलते एसीबी के अधिकारी बिना सर्च किए घर को सील कर वापस लौट गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here