खाने के पेमेंट को लेकर विवाद: परिवार के लोगों ने होटल मालिक को पीटा

0
157

जयपुर। खाने के पेमेंट को लेकर विवाद होने के बाद एक परिवार के लोगों ने होटल मालिक से जमकर मारपीट की। मारपीट के साथ आरोपियों ने होटल में तोड़फोड़ भी कर डाली। इस पूरे मामले को लेकर दोनों पक्षों ने चित्रकूट थाने में मामला दर्ज करवाया है। यह पूरा घटनाक्रम होटल में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया।

जांच अधिकारी एएसआई शोभाग्य सिंह ने बताया कि केशव नगर सिविल लाइंस निवासी रघुवीर सिंह राठौड़ (80) ने मामला दर्ज करवाया कि विद्युत नगर चित्रकूट में उनका उत्सव नाम से होटल है। रविवार दोपहर वह काउंटर पर बैठकर होटल संभाल रहे थे। दोपहर करीब 3 बजे गौरव सोनी नाम का युवक होटल में आया। उसके साथ 3 युवक और 5 युवतियां भी थीं। गौरव सोनी नाम के युवक ने होटल में खाना खाने का ऑर्डर दिया। ऑर्डर के हिसाब से स्टाफ ने खाना बनाकर उसको सर्व कर दिया।

होटल में आए सभी युवक-युवतियों ने खाना खाया। खाना खाने के बाद पेमेंट करने की बात पर मना कर दिया। खाना अच्छा नहीं होने की कहकर स्टाफ से कहासुनी करने लगे। काउंटर पर जाकर होटल मालिक रघुवीर सिंह से बहस करने लगे। खाने का पेमेंट नहीं करने की कहकर गुस्साए युवक-युवतियों ने अचानक हमला कर दिया। होटल ऑनर को पीटना शुरू कर दिया। स्टाफ के आने पर मारपीट कर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के एक-दूसरे से झगड़ने पर एक बार मामला शांत हो गया।

इसके बाद दोबारा युवक-युवतियों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर मारपीट कर दी। धमकी देकर हमलावर वहां से फरार हो गए। शोभाग्य सिंह ने बताया कि राजगढ़ मध्यप्रदेश निवासी गौरव सोनी (31) ने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ जयपुर घूमने आए थे। होटल के खाने में बदबू आ रही थी। स्टाफ को खाना बदलकर लाने के लिए कहने पर मना कर दिया।

होटल स्टाफ ने बदतमीजी करना चालू कर दिया। गाली-गलौज करने पर कहा कि परिवार के साथ हो। थोड़ा सोच समझकर बोलो। काउंटर पर बैठे व्यक्ति के पास जाकर खाने की शिकायत की। काउंटर पर बैठा व्यक्ति भी गाली-गलौच करने लगा। चुपचाप पेमेंट करने को कहा। कहासुनी होने पर काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने मारने के लिए डंडा निकाल लिया। फिर होटल स्टाफ उनके साथ मारपीट करने लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here