लोहागढ़ विकास परिषद के जन्माष्टमी महोत्सव में ब्रज संस्कृति के अलौकिक दर्शन

0
131
Divine vision of Braj culture in the Janmashtami festival of Lohagarh Development Council
Divine vision of Braj culture in the Janmashtami festival of Lohagarh Development Council

जयपुर। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर रविवार को लोहागढ़ विकास परिषद के तत्वाधान में भारतीय कला संस्थान डीग के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकारों ने गायन वादन एवं नृत्य की शास्त्रीय शैली में अधरम मधुरम नयनम मधुरम की संगीतमय प्रस्तुति से कृष्ण जन्मोत्सव एवं महारास तथा नन्हें मुन्हें शिशुओं की माखन चखने की चपलता और विद्यार्थियों की कृष्ण लीला के प्रसंगों ने भाव विभोर श्रद्धालुओं को विरासत से परिपूर्ण ब्रज संस्कृति के अलौकिक दर्शन कराऐं।

द्वापर युग में श्रीकृष्ण जन्म के समय ग्रह नक्षत्रों के संयोग के परिप्रेक्ष्य में प्रायोजक सरस डेयरी के सहयोग से राज्य कृषि प्रबंध संस्थान दुर्गापुरा के प्रेक्षागृह में आयोजित बाल गोपाल, माखन चोर, कृष्ण-लीला, महारास कार्यक्रम का श्रीगणेश राधा कृष्ण की छवि के समक्ष वरिष्ठ रंगकर्मी ईश्वरदत्त माथुर, जवाहर कला केंद्र में कार्यक्रम अधिकारी (नाटक) बबिता मदान एवं प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं लोक कलाकारों की ब्रजधाम वंदना से हुआ।

प्रेक्षागृह के मंच पर माखन से भरी मटकियों से माखन खाने की प्रतियोगिता में बालकृष्ण वेशभूषा से सुसज्जित शिशुओं के हावभाव भरे करतब से प्रेक्षागृह करतल ध्वनि से गूंज उठा। रा. उ. मा. विद्यालय, दांतली जगतपुरा की छात्राओं ने कत्थक शैली में कृष्ण लीला आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। आर. पी. एस. केम्ब्रियम एकेडमी जगतपुरा के विद्यार्थियों ने योगेश्वर श्रीकृष्ण के बाल-किशोर-युवा स्वरूप से जुड़ी लीलाओं का मंचन किया।
पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज के छात्रों ने महाभारत में द्रौपदी के चीरहरण में श्रीकृष्ण की भूमिका आधारित नृत्य की प्रस्तुति दी। उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मालवीय नगर के विद्यार्थियों के छात्र—छात्राओं ने सुदामा चरित्र लीला को गायन वादन नृत्य शैली में प्रस्तुत किया।

भारतीय कला संस्थान डीग के निदेशक अशोक शर्मा के निर्देशन में लोक कलाकारों ने कृष्ण जन्मोत्सव के बधाई गायन की भावमय प्रस्तुति से गोकुल में नंद बाबा के घर आंगन को जीवंत किया। राधा किशोरी तथा सखियों द्वारा श्रीकृष्ण के श्रृंगार दर्शन, कृष्ण एवं ग्वाल बाल की टोली द्वारा गोपिकाओं से दही माखन की लूट मंचन सहित महारास के विविध स्वरूपों से दर्शक रूबरू हुए। मयूर नृत्य, फूलों की होली तथा ब्रज रसिया प्रमुख आकर्षण रहे। समारोह का समापन महाआरती से हुआ।

परिषद के अध्यक्ष गुलाब बत्रा महासचिव डॉ. प्रदीप चतुर्वेदी कार्यक्रम के संयोजक गोपाल गुप्ता एवं परिषद के सदस्यों ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम, विधायक कालीचरण सराफ , गोपाल शर्मा एवं राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड की प्रशासक एवं प्रबंध संचालक डॉ. सुषमा अरोड़ा को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री के जोधपुर कार्यक्रम में गए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अपने संदेश में समारोह की सफलता की कामना करते हुए बाल- गोपाल प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को बधाई दी है। कार्यक्रम का संचालन जगदीश मोहन रावत एवं विट्ठल पारीक ने किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक गोपाल गुप्ता ने परिषद की गतिविधियों एवं बाल- गोपाल माखन चोर,कृष्ण लीला महारास कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। समारोह के समापन पर महाआरती के उपरांत सभी पधारे हुए आगंतुकों को मटकियों में माखन मिश्री का बाल भोग एवं धनिया की पंजीरी का प्रसाद वितरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here