डीएनबी स्टूडेंट डॉ. अक्षय और डॉ. कीर्ति को गोल्ड मेडल

0
150

जयपुर। एनुअल कांफ्रेंस ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (राजस्थान चैप्टर) में जयपुर के डीएनबी मेडिसिन के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स डॉ. अक्षय और डॉ. कीर्ति को उनकी स्टडी प्रजेंट के लिए गोल्ड मैडल से नवाजा गया है। बीकानेर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में डॉ. अक्षय ने क्रॉस सेक्शनल स्टडी ऑन फंगल सेप्सिस इन आईसीयू पेशेंट और डॉ. कीर्ति ने रोल ऑफ क्लोरानफेनिकोल इन स्क्रब टायफस विषय पर स्टडी प्रजेंट की थी।

दोनों स्टूडेंट जयपुर के एपेक्स हॉस्पिटल के रेसीडेंट हैं एवं यहीं से एचओडी डॉ. विपुल खंडेलवाल के मार्गदर्शन में स्टडी कर रहे हैं। डॉ. विपुल ने अपने स्टूडेंट्स के बेहतर परफोर्मेंस के लिए उनकी तारीफ की एवं बताया कि हॉस्पिटल में लगातार मिल रहे एक्सपोजर के चलते स्टूडेंट्स का यह बेहतर परफोर्मेंस निकल कर आ सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here