जयपुर। जलझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर मन्दिर श्री राधा मोहन जी एवं श्री सीताराम जी की डोल यात्रा दुर्गापुरा स्थित राधामोहनजी मन्दिर से बैंड बाजे,एवं अनेक झाकियों के साथ दुर्गापुरा बाजार,डालडा फैक्ट्री रोड,दुर्गा विहार,कुम्हारों का मोहल्ला,राजपूतों का मोहल्ला,ग्रीन नगर,अर्जुननगर,श्रीजी नगर ,रॉयल ऑर्किड होटल होते हुए टंकी वाले हनुमान जी के मन्दिर में मेले में सम्मिलित हुई।
इस अवसर पर नवप्रसुता महिलाएं अपने नवजात बच्चे को लेकर डोले के नीचे निकली। ग्रीन नगर खाटूश्याम जी के मन्दिर में यशोदा जी के पोतडे धोए गए उसके बाद आरती की गई। डोल यात्रा का जगह जगह फूलों से स्वागत किया गया एवं यात्रा में चलने वाले भक्तों को मिल्क रोज,नींबू शिकंजी, मैंगो फ्रूटी आदि से स्वागत सत्कार किया गया।




















