जलमहल की पाल पर काइट फेस्टिवल में देशी-विदेशी पर्यटकों ने उड़ाई पतंग

0
513

जयपुर। राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पर्यटन विभाग और जयपुर जिला प्रशासन की ओर से रविवार को जलमहल की पाल पर काइट फेस्टिवल का आयोजन किया गया। आयोजित काइट फेस्टिवल का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा किया गया। इस दौरान देशी-विदेशी मेहमान एक साथ पतंग उड़ाते नजर आए। इस दौरान करीब 127 लोक कलाकार राजस्थानी लोकरंगों की प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम की शुरुआत उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी बैलून उड़ाकर किया गया। इसके बाद जलमहल की पाल पर सजी पतंगों की प्रदर्शनी का अवलोेकन कर पतंग उड़ाई गई। इस दौरान देशी-विदेश पर्यटक भी पतंग उड़ाते दिखे। काइट फेस्टिवल में जलमहल की पाल पर राजस्थानी लोक कलाकारों ने रंग बिखेरे।

इस काइट फेस्टिवल कार्यक्रम में 127 लोक कलाकार मयूर नृत्य, अलगोजा व कच्ची घोड़ी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, तेरहताली नृत्य, आंगी आदि लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी। इस दौरान लंगा गायन, भपंग वादन, पद दंगल, मशक वादन, स्वागत वादन आदि की प्रस्तुति दी गई। कठपुतली नृत्य के साथ बहरूपिए लोगों का मनोरंजन करते नजर आए। जानकारी के अनुसार काइट फेस्टिवल शुरू होने से पहले ही जलमहल की पाल पर लोग आ डटे । पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों के लिए राजस्थानी लोक कलाकारों की प्रस्तुतियाँ, निःशुल्क ऊँट सवारी और पतंगबाजी की भी व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here