आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए नरूका और दौराता को डोटासरा और जूली ने पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की

0
122

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बुधवार सवेरे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए राजस्थान के झुंझुनूं जिले के अजय सिंह नरूका तथा विजेन्द्र सिंह दौराता की पार्थिक देह पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि डोटासरा के साथ विधायक भगवाना राम सैनी, सुरेश गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज, स्वर्णिम चतुर्वेदी, प्रवक्ता यशवर्धन सिंह, सचिव छोटूराम मीना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here