जयपुर। 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा प्रातः 8 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इन्दिरा गांधी भवन स्टेशन रोड जयपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन, जयपुर शहर एवं जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहेंगे।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात गोविन्द सिंह डोटासरा प्रातः 8:30 बजे जयपुर स्थित बड़ी चौपड़ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।




















