डॉ.कृति को जस्टिस तेवतिया स्मृति नेशनल अवार्ड से नवाजा

0
283
Dr. Kriti was awarded the Justice Tewatia Smriti National Award
Dr. Kriti was awarded the Justice Tewatia Smriti National Award

जोधपुर। सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती को बाल विवाह निरस्त एवं रोकथाम की साहसिक मुहिम के लिए जैविक भारत मिशन के तत्वावधान में नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रतिष्ठित जस्टिस डी.एस.तेवतिया स्मृति नेशनल अवार्ड से नवाजा गया। राजस्थान से एकमात्र वर्ल्ड टॉप टेन चाइल्ड एंड ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट व एडवोकेट डॉ.कृति भारती को अवॉर्ड दिया गया। डॉ.कृति के व्यस्त होने के कारण से अंतराष्ट्रीय लेखिका गीतांजलि कृष्णा ने अवार्ड प्राप्त किया। इस मौके पर कई नामचीन शख्सियतें मौजूद थीं।

जैविक भारत मिशन की ओर से देश भर से अलग अलग क्षेत्रों में नामचीन शख्सियतों व संस्थान को चुना गया। जिसमे राष्ट्रीय विकास और बदलाव की नायिका टाइटल में पंजाब व हरियाणा के पूर्व चीफ जस्टिस डी.एस.तेवतिया स्मृति नेशनल अवार्ड 2024 के लिए वर्ल्ड टॉप 10 एक्टिविस्ट और बीबीसी 100 वूमेन सूची में शामिल सारथी ट्रस्ट की डॉ.कृति भारती को चुना गया।

वहीं कार्यक्रम में डॉ मल्लिका साराभाई, डॉ.सुनीता नारायण व अन्य को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मधुश्री तेवतिया, श्रीमती नीना राणा, झारखंड के पूर्व प्रमुख शासन सचिव डॉ प्रदीप कुमार, आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व डीन प्रो जगदीप छोकर, व्यवसायी रघु हरी डालमिया, आर्किटेक्ट राम कुमार, डॉ.वरुण आर्य और अन्य अतिथि मौजूद थे।

राष्ट्रीय विकास व बदलाव की नायिका का दिया टाइटल

डॉ.कृति भारती की बाल विवाह निरस्त और रोकथाम की साहसिक मुहिम से समाज में बड़ा बदलाव आने से कार्यक्रम में राष्ट्रीय विकास और बदलाव की नायिका का टाइटल देकर सम्मानित किया गया।

बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम

उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट और बीबीसी 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल डॉ.कृति भारती ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर अनूठी पहल की थी। डॉ.कृति ने अब तक 52 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और 2100 से अधिक बाल विवाह रूकवाए हैं। बाल विवाह के खिलाफ उनकी मुहिम के अलग-अलग कार्यों को 9 अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। सीबीएसई बोर्ड ने भी अपने पाठ्यक्रम में डॉ.कृति की मुहिम को शामिल किया। डॉ.कृति को जेनेवा के ह्यूमन राइट्स अवार्ड सहित कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here