जेकेके में नाटक ‘खबसूरत बहू’ शुक्रवार को

0
166

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की पाक्षिक नाट्य योजना के तहत शुक्रवार को नाटक खबसूरत बहू का मंचन किया जाएगा। रंगायन में शाम 6:30 बजे होने वाले नाटक की कहानी लोकप्रिय नाटककार व कथाकार नाग बोडस ने लिखी है। विपिन पुरोहित के निर्देशन में होने वाले नाटक की कहानी चरित्र और नारी सम्मान की महत्ता को दर्शाती है। नाटक बाल्यकाल में विधवा हुयी चाची की कहानी पर आधारित है। यह कहानी उसकी मासूमियत और खूबसूरती को लेकर पूर्वाग्रह के इर्द गिर्द घूमती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here