जयपुर। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीकर हाईवे पर 81 करोड़ रुपए मूल्य की एमडी ड्रग्स जब्त की है। डीआरआई ने यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से की।
डीआरआई को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स को एक वाहन में लोड कर तस्करी के लिए ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने सोमवार देर रात सीकर हाईवे पर नाकाबंदी कर संदिग्ध गाड़ी को घेराबंदी कर रोका।
तलाशी के दौरान वाहन से 270 किलोग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई। टीम ने वाहन में सवार तस्करों को मौके पर ही डिटेन कर लिया। प्रारंभिक जांच में जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 81 करोड़ रुपए आंकी गई है।
इस कार्रवाई के बाद डीआरआई और अन्य सुरक्षा एजेंसियां स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पकड़े गए संदिग्धों से गहन पूछताछ कर रही हैं। जब्त मादक पदार्थ की पुष्टि और कानूनी प्रक्रिया के तहत सैंपलिंग के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
डीआरआई अधिकारियों के अनुसार तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों और इसके पीछे सक्रिय गिरोह को लेकर जांच जारी है। मामले में जल्द ही और बड़े खुलासे होने की संभावना है।




















