डीआरआई टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर विदेशी महिला से पकड़ा 3.5 करोड़ का एमफैटामाइन (ड्रस)

0
92

जयपुर। डीआरआई ने जयपुर एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एक नाइजीरियन महिला से 1.782 किलोग्राम एमफैटामाइन (ड्रस) सहित गिरफ्तार किया है। जब्त की गया ड्रग्स की बाजार कीमत 3.5 करोड़ आंकी गई है इसके बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

डीआरआई से मिली जानकारी के अनुसार नाइजीरियन मूल की विदेशी महिला दिल्ली से ड्रस लेकर जयपुर आई थी। जिस पर डीआरआई ने विदेशी महिला को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। महिला के पास मिले ड्र्स को लेकर महिला पूछताछ में कोई अहम जानकारी नहीं दी। इसके बाद महिला को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से महिला को कोर्ट ने जेल भेज दिया हैं।

वहीं डीआरआई की टीम महिला के रूट मैप पर काम कर ही है।महिला के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। इसमें अभी काफी खुलासे होने बाकी हैं। साथ ही विदेश मंत्रालय को भी महिला के बारे में जानकारी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here