कंटेनर ट्रेलर में घुसने से चालक की मौत

0
124

जयपुर। दौतलपुरा थाना इलाके में तेज रफ्तार ट्रेलर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर चालक की मौत हो गई। जो कंटेनर में सामान भरकर दिल्ली से मुंबई लेकर जा रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस फरार ट्रेलर व ड्राइवर की तलाश कर रही है।

हेड कांस्टेबल सुखीराम ने बताया कि हादसे में रुद्र बहादुर थापा (49) निवासी अहमदाबाद गुजरात की मौत हो गई। वह कंटेनर चलाने का काम करता था। वह कंटेनर में दिल्ली से माल भरकर मुम्बई जा रहा था और मंगलवार सुबह दौलतपुरा टोल प्लाजा से पहले बगवाड़ा में ओवर स्पीड ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। उसके पीछे चल रहे कंटेनर चालक रुद्र बहादुर ने ब्रेक लगाकर रोकने का प्रयास किया।

समय रहते रोक नहीं पाने के कारण ट्रेलर के पीछे कंटेनर जा घुसा। हादसे के बाद मौके से चालक ट्रेलर को भागा ले गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंटेनर के क्षतिग्रस्त केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रेलर व ड्राइवर की तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here