जयपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णियाँ ने गुरूवार को जेएलएन मार्ग पर अति व्यस्ततम गणेश मंदिर चौराहे पर वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए गणेश मंदिर ट्रस्ट के सौजन्य से पब्लिक एड्रेस सिस्टम का शुभारंभ किया। पुलिस उपायुक्त कहा कि पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने व्यस्ततम चौराहा पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। गए थे।
उनके निर्देशानुसार श्री गणेश मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से गणेश मंदिर चौराहे पर लगवाए गए हैं। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से वाहन चालकों को एक लेन में चलने,स्टॉप लाइन पर रुकने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने, पैदल चलने वालों को जेब्रा क्रॉसिंग से रास्ता पार करने वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी नहीं बिठाने के लिए जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह के अन्य दिनों के अलावा बुधवार को दर्शनार्थियों की संख्या अधिक रहती है।

दर्शनार्थियों को सुगम पथ उपलब्ध कराने के साथ ही शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान एवं वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात को समानांतर मार्गों पर डाइवर्ट करने के लिए इस सिस्टम से निर्देशित किया जायेगा। भविष्य में अन्य व्यस्ततम चौराहों पर भी जनसहयोग से पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगवाये जाकर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। कृष्णियाँ ने गणेश मंदिर ट्रस्ट के महंत को पुलिस को निरंतर दिये जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस पर महंत ने भी भविष्य में पुलिस को हर सम्भव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, पुलिस निरीक्षक संजीव चौधरी सहित यातायात पुलिस के अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे।