जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने सीएसटी क्राइम ब्रांच की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग्स माफियाओं केा गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के कब्जे से 8 सौ 48 ग्राम स्मैक एवं बिक्री के एक लाख 14 हजार 480 रुपए नकद बरामद किए है। पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन “क्लीन स्वीप’ के तहत आरोपी नरेन्द्र राड (23) निवासी गांव चक कुली. खाचरियावास , सीकर हाल किरायेदार शिवनगर रावण गेट कालवाड़ रोड, पिन्टू कुमार बाज्या (19) निवासी गांव नयाबास को गिरफ्तार किया है। आरोपी पढ़ाई की आड में स्मैक का व्यापार करते है पूछताछ में सामने आया है कि दोनो आरोपी सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर रहे है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि वो स्मैक झोटवाडा कांटा चौराहे पर स्थित गणेश मंदिर के पास से कुलचा नाम से व्यक्ति से खरीदकर लाए थे और 5-7 लोगों का समुह में स्मैक सप्लाई करते है।शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने सीएसटी क्राइम ब्रांच के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी के पास से तीन चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में जयपुर शहर में वाहन चोरी व अन्य चोरी की बढ़ती वारदातों को मध्यनजर रखते हुए विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तकनिकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर
कार्रवाई करते हुये शातिर वाहन चोर नितेश सिंधी (32) मालवीय नगर में खानाबदोश जिन्दगी बीता रहा था। आरोपी के कब्जे से चोरी की 03 मोटर साईकिल बरामद की है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी स्मैक पीने का आादि है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पैदल चलते हुए सुनसान जगहों पर खड़ी मोटरसाइकिलों की रैकी करता और मौका पाकर उन्हे चोरी कर ले जाता। चोरी हुई मोटरसाइकिल को कबाड़ी को बेचकर अपना खर्चा चलाता था। आरोपी ने जवाहर सर्किल ,सांगानेर,सांगानेर सदर इलाके में कई वाहन चोरी करना स्वीकार किया है।