सीआईडी के सूचना पर लग्जरी गाड़ी से 95 लाख रुपए कीमत के मादक पदार्थ जब्त

0
325

जयपुर। पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की सूचना पर भीलवाड़ा जिले की भीमगंज थाना पुलिस ने लग्जरी गाड़ी से 105 ग्राम एमडी ड्रग एवं 138 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 95 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग निकले। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि मध्य प्रदेश के सिंगोली क्षेत्र से अवैध मादक पदार्थों की खेप मारवाड़ की ओर आने की सूचना मिली थी। आसूचना की पुष्टि होने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने भीलवाड़ा डीएसटी को साथ लेकर कोटा बाईपास से सन्दिग्ध एक्सयूवी का पीछा करते हुए माण्डल थाना पुलिस को सूचना देकर नाकाबंदी करवाई गई। लेकिन एक्सयूवी सवार तस्कर को पुलिस के पीछे लगने की भनक लगते ही उसने अपनी गाड़ी शहर की ओर मोड़ ली।

पीछा कर रही सीआईडी टीम और डीएसटी ने भीमगंज एसएचओ को कॉल कर आगे से तस्कर का मार्ग ब्लॉक करने को कहा गया। पुलिस से अपने आप को घिरा देख आरोपी तस्कर आदर्श नगर कॉलोनी की एक गली में गाड़ी को लॉक कर फरार हो गया। गाड़ी का लॉक तोड़ तलाशी ली गई तो 5 कट्टों में 138 किलो अफीम डोडा चूरा एवं गाड़ी की डैशबोर्ड में रखी प्लास्टिक की थैली से 105 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई। गाड़ी में पुलिस को दो और नंबर प्लेट भी मिली है। प्रारंभिक जांच में एक्सयूवी में लगी नंबर प्लेट भी जाली पाई गई। थाना पुलिस द्वारा अफीम डोडा चूरा व एमडी ड्रग समेत एक्सयूवी जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। अग्रिम अनुसंधान कोतवाली पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here